भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चार विकेट चटकाकर मेहमान टीम की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई. मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 244 रनों के स्कोर पर सिमट गई. महमानों की तरफ से कप्तान विराट कोहली (74) ने सर्वाधिक रन बनाए.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. स्टार्क विश्व की 7 शीर्ष टेस्ट टीम्स के खिलाफ टेस्ट में 4-फर (4 विकेट हौल) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के विरुद्ध 53 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. अन्य टीम्स के मुकाबले स्टार्क के आंकड़े भारत के खिलाफ अच्छे नहीं हैं.
टॉप-7 टीम्स के खिलाफ मिचेल स्टार्क के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े इस प्रकार हैं :
बनाम श्रीलंका – 6/50
बनाम पाकिस्तान – 6/66
बनाम इंग्लैंड – 6/111
बनाम दक्षिण अफ्रीका – 6/154
बनाम न्यूजीलैंड – 5/52
बनाम वेस्टइंडीज – 4/28
बनाम भारत – 4/53
Now Starc has a 4-fer against all the teams he played. However his best figures against India are worst among all other teams.
Starc’s best Test figures against each team:-
SL🇱🇰 – 6/50
PAK🇵🇰 – 6/66
ENG🏴 – 6/111
SA🇿🇦 – 6/154
NZ🇳🇿 – 5/52
WI🌴 – 4/28
IND🇮🇳 – 4/53#AUSvIND— Kausthub Gudipati (@kaustats) December 18, 2020
ऑस्ट्रेलिया की रही खराब शुरुआत :
डिनर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए थे. स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (16) और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (1) रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह (2) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों, मैथ्यू वेड (8) और जो बर्न्स (8) को अपना शिकार बनाया.