भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पांड्या बंधुओं की जोड़ी तीसरी ऐसी जोड़ी है जिसने देश की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। छोटे भाई हार्दिक पांड्या को तो दो साल पहले ही भारतीय टीम में जगह मिल गई थी, लेकिन बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखे हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है।
हार्दिक पांड्या की तरह क्रुणाल पांड्या भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फिर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए खुद को साबित किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत की मेजबान टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी, जिसके चलते टीम इंडिया ने ये मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
क्रुणाल पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई दी है। हार्दिक ने क्रुणाल के साथ अपना एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ” बड़े भाई आप पर मुझे गर्व है”। हार्दिक के इस ट्वीट को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
Proud of you big bro @krunalpandya24 ???❤ pic.twitter.com/w1BDPqheES
— hardik pandya (@hardikpandya7) February 8, 2019
क्रुणाल पांड्या को नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था,तभी से वो भारतीय टी-20 टीम के नियमित सदस्य हैं।