बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 42वें मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 17 रन से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की. मैच के दौरान बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन एक दूसरे से खासे नाराज़ दिखाई दिए. अश्विन ने बाउंड्री लाइन पर उनका कैच लपकने के बाद कोहली की प्रतिक्रिया को ज्यादा तूल नहीं देते हुए कहा कि वे दोनों जूनून के कारण इस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं. इसके अलावा उन्होंने मैच के महत्वपूर्ण अंशों को लेकर भी बात की.
अश्विन ने कहा, “मैं जुनून के साथ खेल रहा था और वह भी, इतनी सी बात है.”
बता दें कि पंजाब को जीत के लिए अंतिम ओवर में 27 रन की दरकार थी. इस दौरान अश्विन ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन वह अगली गेंद पर लॉन्ग ऑन पर खड़े कोहली को कैच थमा बैठे, कोहली ने इस पर अपने तरीके से जश्न मनाया. इसके बाद अश्विन ने डगआउट में ग्लव्स फैंक कर कोहली के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार किया.
अश्विन के अनुसार, “उन्होंने आखिरी तीन ओवर में 60 से ज्यादा रन बनाए, जो नहीं बनाने चाहिए थे. हम उन हालात में मैच को समाप्त नहीं कर सके, जबकि सीनियर खिलाड़ियों से इसकी अपेक्षा की जाती है. हमारे लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण है.”