लोकप्रिय टेलीविज़न शो ‘कॉफ़ी विद करण’ ने पिछले कुछ समय में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. बता दें कि अब से कुछ समय पहले बॉलीवुड फिल्म निदेशक करण जोहर के मशहूर शो में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था बीसीसीआई ने दोनों को निलंबित कर दिया था.

हालांकि भारतीय क्रिकेट के संचालन मंडल ने खिलाड़ियों के ऐसे शोज़ में भाग लेने को लेकर नियम जारी करने की इच्छा भी ज़ाहिर की थी. हाल ही में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी हार्दिक और राहुल के बाद कॉफ़ी विद करण शो में जाने की रुचि दिखाई है.

दरअसल, अश्विन ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ सवाल जवाब सत्र का आयोजन किया, जिसमें एक फैन ने अश्विन से सवाल किया, “क्या आप कॉफ़ी विद करण शो में जाना पसंद करेंगे? इसके बाद अश्विन ने जवाब दिया, “ज़रूर”.

उल्लेखनीय है कि आर अश्विन काफी समय से भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे हैं.

Leave a comment

Cancel reply