इंडियन टी20 लीग में पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन द्वारा राजस्थान के खिलाफ मैच में विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़िंग के तरीके से आउट करने की चारों तरफ से आलोचना हो रही है। इसी बीच अश्विन को साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का साथ मिला है। डिविलियर्स का कहना है कि अश्विन ने जो किया वो नियमों के दायरे में रहते हुए ही किया है।
इंडियन टी20 लीग में डिविलियर्स बेंगलुरू की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के लिए लिखे अपने लेख में तमिलनाडु के स्पिनर का समर्थन करते हुए कहा, ”मुझे इस तरह से आउट होने पर बटलर के लिए दुख है। वो रन चुराने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अश्विन ने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने जो भी किया वो नियमों के अनुसार ही किया। आईसीसी नियमों में यह घटना ‘ग्रे एरिया’ के अंतर्गत आती है। नियम 41.16 को आईसीसी को और स्पष्ट करने की जरूरत है। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज का क्रीज से पहले बाहर निकलना लीगल है या नहीं इसपर निर्णय लेना चाहिए।”
अपने पहले मुकाबले में बेंगलुरू की टीम चेन्नई के सामने 70 रन पर ढेर हो गई थी। मैच में डिविलियर्स महज नौ रन पर हरभजन सिंह का शिकार बने। उन्होंने कहा, ”पहले मुकाबले में हम प्रेशर में खेल रहे थे। इस टूर्नामेंट में हमें प्रेशर में आगे भी खेलते हुए जीत दर्ज करनी होंगी। इस सप्ताह हमारी तैयारियों का फोकस चीजों को ज्यादा मुश्किल बनाए बगैर हार्डवर्क पर रहा।”