आईपीएल के 12वें सीजन में पंजाब और राजस्थान के बीच खेले गए मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसने क्रिकेट फैंस को सोशल मीडिया पर बहस करने पर मजबूर कर दिया। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ के जरिए आउट किया। जिसके बाद इस मामले को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है। फैन्स के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों ने भी अश्विन के बटलर को रन आउट करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं।
हालांकि राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस पूरे मामले पर बयान देने से इनकार कर दिया है। अपने एक इंटरव्यू में रहाणे ने कहा,”हम एक विवादास्पद मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करने वाले हैं। मैच रेफरी इस पर फैसला करेंगे। हम फैसला खेल भावना में लेंगे।”
कप्तान रहाणे ने अपने खिलाड़ियों खासकर कि जोफ्रा आर्चर और बटलर की तारीफ की। उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से, जोफ्रा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। वो पिछले सीजन में भी हमारे लिए अच्छा था। जोस, हम सभी जानते हैं कि वो कितना खतरनाक है।”
गौरतलब है कि अश्विन ने बटलर को जिस वक्त विवादित तरीके से आउट किया उस वक्त वो पूरी लय में थे और पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। सोशल मीडिया पर क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज और वर्तमान खिलाड़ियों ने अश्विन के प्रति नाराजगी दिखाते हुए उनके इस आउट करने के तरीके को खेल भावना के विपरीत बताया है।