अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को असगर अफगान सभी फॉर्मेट में फिर से कप्तान नियुक्त कर दिया है. वर्ल्ड कप के बाद तीनों फॉर्मेट की कमान राशिद खान को सौंपी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर बोर्ड ने वरिष्ठ खिलाड़ी असगर पर दांव लगाया है. हालांकि राशिद की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था.

वर्ल्ड कप से पहले 32 वर्षीय अफगान से कप्तानी छीन ली गई थी. इसके बाद गुलाबदीन नायब को सीमित ओवर का कप्तान नियुक्त किया गया था और रेहमत शाह को लम्बे प्रारूप की कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में सभी 9 मैच हारने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया. राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को टेस्ट में हराया और वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में हराया. वेस्टइंडीज के खिलाफ हालांकि वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

अभी तक असगर ने अफगानिस्तान के लिए 100 ODI और 4 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. ODI में उनके नाम एक शतक है और तीनों फॉर्मेट में मिलकर उनके 18 अर्धशतक हैं. असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं.

Leave a comment