IPL के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गुरुवार की रात हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया। दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 129 रन बनाए थे, जवाब में हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद की टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत है।

हैदराबाद की ओर से इस मैच में अफगानी क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने शानदार परफॉर्मेंस दी। बॉलिंग के दौरान जहां उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए, तो वहीं बैटिंग के दौरान 9 बॉल पर नाबाद 17 रन बनाए। टीम की ओर से विनिंग सिक्स भी उन्हीं ने लगाया। नबी हैदराबाद की टीम के लिए बेहद लकी साबित हो रहे हैं। इस क्रिकेटर ने टीम के लिए अब तक 7 मैच खेले हैं और इन सातों मैच में टीम को जीत हासिल हुई है। जिसके बाद उन्हें टीम का लकी चार्म बताया जा रहा है।

साल 2017 में हुई IPL ऑक्शन के दौरान वे इस टूर्नामेंट में बिकने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बने थे। तब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपए में खरीद लिया था। टूर्नामेंट के इस सीजन में उन्हें तीन मैच खेलने का मौका मिला था। इसके बाद जनवरी 2018 में हुई ऑक्शन के दौरान उन्हें एकबार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीद लिया। इस बार उन्हें 1 करोड़ रुपए की रकम मिली। साल 2018 IPL में उन्होंने दो मैच खेले थे।

नबी ने अपने IPL करियर में अबतक 7 मैच खेले हैं, जिनमें 9 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 4/11 विकेट रही। उनका इकोनॉमी रेट 5.7 रन पर ओवर है।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment