भारतीय पत्रकार एवं टीवी समाचार प्रस्तोता अर्नब गोस्वामी ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेइज्जती की है. अर्नब ने सभी हदें पार करते हुए सचिन को राष्ट्र विरोधी बताया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सचिन ने कहा था कि भारत को इस साल विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर विश्व कप मैच से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
अर्नब गोस्वामी ने अपने टीवी शो में हैश टैग #ShameonAntiNationals का इस्तेमाल करते हुए कहा, “मैं किसी भगवान में विश्वास नहीं रखता. सचिन 100 प्रतिशत गलत हैं. उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का बहिष्कार करना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “वो पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबला खेलकर दो अंक हासिल करना चाहते हैं. ये बिलकुल गलत है. हम दो अंक नहीं बल्कि पुलवामा में शहीद हुए अपने जवानों का बदला चाहते हैं. सचिन तेंदुलकर अपने दो अंकों को लेकर उन्हें डस्टबिन में डाल सकते हैं.”
आपको बता दें कि अर्नब गोस्वामी अपने बेतुके अंदाज़ वाली पत्रकारिता के कारण खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं. इतना ही नहीं अर्नब कई बार अपने टीवी शो पर मेहमानों का अपमान करते भी देखे जा चुके हैं.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 22, 2019