पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल ने आर अश्विन का विरोध करते हुए कहा है कि वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें बटलर को ‘मांकड़िंग’ के तहत आउट नहीं करना चाहिए।
एक कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा,” अश्विन के स्तर और अंतरराष्ट्रीय करियर को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सही किया। वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और ऐसी हरकत काफी छोटी चीज है।” उन्होंने आगे कहा,” बटलर की जगह अगर विराट कोहली या कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी होता तो उनकी काफी आलोचना होती। ऐसी हरकत खेल का हिस्सा नहीं है। अश्विन अपनी जगह सही हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।”
इंडियन टी-20 लीग में राजस्थान की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर सोमवार को उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकड़िंग से आउट किया। उस समय राजस्थान जीत की ओर बढती नजर आ रही थी लेकिन बटलर के आउट होने के बाद मैच का रूख बदल गया और टीम 14 रन से हार गई।
इस घटना के बाद क्रिकेट जगत दो गुटो में बट गया। शेन वॉर्न, केविन पीटरसन समेत जहां कई खिलाड़ियों ने अश्विन की खेल भावना पर सवाल उठाए तो वहीं राहुल द्रविड और एबी डी विलियर्स जैसे खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाज का खुलकर समर्थन किया है।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें