महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में एक बार फिनिशर की भूमिका में नजर आए। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 59 रन की पारी खेली और भारत को 49वें ओवर में जीत दिलाई। अपनी पारी के दौरान धोनी ने एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। धोनी ने लिस्ट ए क्रिकेट में 13000 रन पूरे कर लिए। धोनी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहलु द्रविड़ के बाद चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

धोनी ने अभी तक 412 लिस्ट ए मैच खेलते हुए 13054 रन बनाए हैं। तेंदुलकर ने 551 लिस्ट ए मैच में 21999 रन बनाए हैं और वो टॉप पर हैं। इसके बाद सौरव गांगुली का नंबर आता है जिन्होंने 437 मैच में 15622 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ इस श्रेणी में तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने 449 मैचों में 15271 रन बनाए हैं।

शनिवार को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 237 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम 99 रन पर चार विकेट खोकर संकट में थी। इसके बाद धोनी और जाधव ने मिलकर 141 रन की साझेदारी की। धोनी के अलावा केदार जाधव ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

Leave a comment