dinesh mongia bjp
क्रिकेट की पिच से सियासी मैदान में एक और एंट्री, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने BJP का थामा दामन

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर दिनेश मोंगिया (Dinsh Mongia) ने अब सियासत (Politics) में भी एंट्री कर ली है. उन्होंने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. मोंगिया अब क्रिकेट के मैदान के बाद राजनीति की पिच पर बीजेपी के लिए चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश मोंगिया ने साल 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था. मोंगिया भारतीय टीम में एक हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका के लिए चुने गए थे. वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर हैं.

उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से 57 एकदिवसीय मुकाबलों में 27.95 की औसत से 1230 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 159* रन नाबाद रहा. वहीं, उन्होंने 14 विकेट भी चटकाए. इतना ही नहीं, मोंगिया ने 1 टी20 आई मैच भी खेला, जिसमें उन्हें गेंदबाजी करने का तो मौका नहीं मिला, लेकिन बल्लेबाजी में 38 रन बटोरे.

गौरतलब है कि दिनेश मोंगिया से पहले भी कई क्रिकेटर्स राजनीति के मैदान में कदम रख चुके हैं.

Leave a comment