आईपीएल के 12वें सीजन में कोलकाता राइट राइडर्स की जीत में बड़ा रोल अदा कर रहे आंद्रे रसेल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। रसेल ने पंजाब के खिलाफ बीते मुकाबले में भी 17 गेंद में 48 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने अपने मौजूदा प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है साथी ही रसेल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी करने के राज के बारे में भी खुलासा किया है।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में रसेल ने कहा,” बल्लेबाजी के दौरान अगर गेंद स्लॉट में होती है तो मैं बड़ा शॉट मारने का प्रयास करतृा हूं। आपको पता होना चाहिए कि आप क्या करना चाहते हैं। बल्लेबाजी के दौरान अगर गेंद स्लॉट में हुई, तो मैं बड़ा शॉट खेलता हूं। मैं कई वर्षों से ऐसा कर रहा हूं मैं खुश हूं।”

पंजाब के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बारे में रसेल ने कहा,”30 गज के घेरे के बाहर खड़े खिलाड़ी का धन्यवाद। वह एक नया खिलाड़ी है, मैं उसका नाम भूल गया लेकिन बहुत बढ़िया। धन्यवाद। जब मैं आउट हुआ तब मैं सोच रहा था कि आज मैंने मौका गंवा दिया, लेकिन जब मैंने देखा कि डगआउट में सभी नो बॉल का इशारा कर रहे हैं तो मैंने सोचा कि भगवान यह फ्रंट फुट वाली नो बॉल हो और मुझे फ्री-हिट मिले। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि एक खिलाड़ी घेरे के बाहर है और मैंने उस मौके का लाभ उठाया। आपको हर रोज ऐसे मौके नहीं मिलते और इन मौकों का फायदा उठाना होता है।”

रसेल ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में भी दमदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ऐस में उनसे इस सीजन ऐसा ही शानदार खेल की आशा प्रशंसक कर रहे हैं। कोलकाता का अगला मुकाबला दिल्ली से होगा और यह मैच 30 मार्च को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।

Leave a comment