इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन ने भारत के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95* रनों की नाबाद पारी खेली थी। वे अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए थे, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार बैटिंग से सबको दीवाना बना दिया। अब भारत के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने 22 साल के इस युवा हरफनमौला खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।
सैम करन ने तीसरे वनडे में 83 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए थे। उन्होंने नंबर 8 पर आकर जबरदस्त बल्लेबाजी की। करन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज जीतने की बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ”इस सीरीज में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला और भारत को इस श्रृंखला जीतने की बधाई।”
आनंद महिंद्रा इंग्लैंड के आलराउंडर की कृपा और विनम्रता से प्रभावित हुए और उन्होंने सैम करन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ”यदि आप वीरता, विनम्रता और अनुग्रह की परिभाषा खोज रहे हैं…..”
गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 329 रन बनाए थे। टीम इंडिया के तरफ से शिखर धवन (67), ऋषभ पंत (78) और हार्दिक पांड्या (64) रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। वहीं, इंग्लैंड 330 के लक्ष्य के जवाब में 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन नहीं बना पाई थी और 7 रनों से मैच हार गई थी। मेहमान टीम की तरफ से डेविड मलान (50) और सैम करन (95*) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। विराट सेना ने अंग्रेजों को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दे दी।