क्रिकेट के मैदान में आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। मगर ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जिस पर शायद ही कोई यकीन करे।

साउथ वेल्स के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम महज 10 रन पर आउट हो गई। सबसे दिलचस्प बात यह है कि स्कोर बोर्ड पर सबसे ज्यादा रन किसी बल्लेबाज ने नहीं बल्कि अतिरिक्त रन के रूप में आए।

टीम की तरफ से सिर्फ एक ही बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब हुआ। टीम की सलामी बल्लेबाज फेबी मेंसेल ने चार रन। बाकी दस बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए मतलब अपना खाता भी नहीं खोल सके।

विरोधी टीम की गेंदबाज रोक्सेने वान वीन ने धारदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। वीन ने महज दो ओवर की गेंदबाजी करते हुए एक रन देकर चार विकेट झटके। एक अन्य गेंदबाज नाओमी ने महज दो गेंद में दो विकेट हासिल किए । 11 रन के मामूली से लक्ष्य को न्यू साउथवेल्स ने 15 गेंद में बना लिए।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट करते हुए इस मुकाबले की जानकारी दी है।

Leave a comment