टीम इंडिया के नंबर चार क्रम पर बल्लेबाजी के लिए कौन सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा? ये सवाल अब भी बना हुआ है. विश्व कप 2019 की शुरुआत में आज से बहुत कम समय शेष है और इस समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है. हालांकि दिग्गजों ने इससे पार पाने के लिए कई बल्लेबाजों के विकल्प सुझाए हैं. हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन ने कहा है कि चौथे क्रम पर अंबाती रायुडू को लगातार बल्लेबाजी करानी चाहिए और वह इस स्थान के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं. साथ ही उन्होंने केएल राहुल को लेकर भी बात कही.

कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, “इस क्रम पर रायुडू ही सबसे बेहतर विकल्प होंगे. मुझे यकीन नहीं हो रहा अब तक भारत इस पर सवाल उठा रहा है. काफी दिनों से वह यहां काफी बेहतर करते आए हैं. मुझे समझ नहीं आता वो इस पर सवाल क्यों कर रहे हैं.”

हैडन ने केएल राहुल को लेकर कहा, “मैं राहुल की प्रसंशा करता हूं, लेकिन वह इस जगह को नहीं ले सकते. उनका वक्त भी आएगा, मेरे लिए वह एक ओपनर के विकल्प हैं.”

गौरतलब है कि इस स्थान पर अब तक कई बल्लेबाजों को मौका दिया जा चुका है, लेकिन कोई भी बल्लेबाज कसौटी पर खरा नहीं उतर पाया. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने चेतेश्वर पुजारा को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी का मौका दिए जाने की बात कही थी.

Leave a comment