हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए चौथे वनडे में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 92 रन ही बना पाई. जवाब में न्यूजीलैंड ने लक्ष्य को महज 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में गेंद (219) शेष रहते हुए यह सबसे बड़ी हार है. मुकाबले के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस हार को टीम के लिए बड़ा सबक बताया.
भुवि ने एक साक्षात्कार में कहा, “उन्होंने (न्यूजीलैंड) बेहतरीन गेंदबाजी की. कीवी गेंदबाजों की गेंद को खेलना नामुमकिन था. कुल मिलाकर उन्होंने हमें पूरी तरह से पस्त कर दिया.”
उन्होंने कहा, “ऐसे विकेट पर आपको हमेशा कोहली की कमी खलेगी. उन्होंने (कोहली) अब तक जैसा प्रदर्शन किया है वह लाजवाब है, लेकिन हम हमेशा उन पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं. वाकई में यह हमारे लिए बड़ा सबक है.”
आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने हैमिल्टन वनडे में दो कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. हालांकि टीम इंडिया ने बड़ी हार का सामना किया.