पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने शाहीन शाह अफरीदी को भविष्य का स्टार करार दिया है। पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज अफरीदी विश्व कप 2019 में प्रभावी प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जीत में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 35 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान की ओर से विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
आखिरी लीग चरण मुकाबले में जीत के बावजूद पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से नेट रन रेट बेहतर न होने पाने के कारण बाहर हो गई। पाकिस्तान का सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने का मलाल हालांकि शाहीन और कई अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन से थोड़ा कम हो गया। पाकिस्तान की 1992 विश्व कप में चमके वसीम अकरम ने कहा कि वह शाहीन की प्रगति को देखकर खुश हैं।
अकरम ने कहा, ‘निश्चित रूप से शाहीन भविष्य का एक सितारा है और तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी के लिये रोशनी की किरण है। वह बहुत मेहनती है और काफी तेजी से सीखता है इसलिए उसकी यह खासियत उसे आगे तक ले जा सकती हैं। शाहीन एक विकेट लेने वाला गेंदबाज है और विश्व कप से पहले ही यह पता था इसलिये मैं थोड़ा हैरान हूं कि उसे टूर्नामेंट के शुरू से क्यूं नहीं खिलाया गया।”