शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम की हार का कारण बताया. उन्होंने कहा कि हैदराबाद के बल्लेबाजों ने हमारी टीम की मेहनत पर पानी फैर दिया. रहाणे के अनुसार राजस्थान द्वारा बनाया गया स्कोर बहुत ज़्यादा था, जिसे मेजबानों ने आसानी से हासिल कर लिया.

बकौल रहाणे, “सबसे पहले मैं ये कहना चाहूंगा कि हमने सोचा था कि 190 से ऊपर का स्कोर बहुत शानदार है. विकेट धीमा था और हम 150 से ऊपर का स्कोर बनाना चाहते थे, लेकिन सारा श्रेय सनराइज़र्स के बल्लेबाजों को जाता है, जिन्होंने पावरप्ले में ही मोमेंटम हासिल कर लिया और जब कोई वॉर्नर की तरह बल्लेबाज़ी करता है तो फिर गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है.”

इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “संजू ने हमारे लिए शानदार पारी खेली. हम सभी जानते हैं कि वो कितने प्रतिभावान हैं. मुझे पता है कि टीम की हार से वो भी निराश हैं, लेकिन अभी उन्हें और आगे जाना है और लगातार अच्छा करना उसके लिए ज़रूरी है.”

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के शानदार शतक की बदौलत 198/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और विजय शंकर की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 19वें ओवर में ही अपने पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.

Leave a comment