भारत की वनडे टीम से काफी समय से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह वनडे में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

बकौल रहाणे, “मैं चौथे क्रम के बारे में सोचकर खुद पर कोई दबाव नहीं डालना चाहता. मैं समझता हूं कि बल्लेबाजी क्रम बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है. मैं टीम इंडिया के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं.”

उन्होंने कहा, “मुझे अपनी बल्लेबाजी क्रम के बारे में कभी कोई शिकायत नहीं रही है और जहां भी मुझे मौका मिला मैंने वहां बल्लेबाजी की है.”

आपको बता दें कि रहाणे ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 16 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. फिलहाल वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने से विश्व कप 2019 की टीम में अपने आप जगह मिल जाएगी.

Leave a comment