भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भरोसा जताया है कि वह आगामी विश्व कप में जगह बनाने में कामयाब होंगे. बता दें कि इस साल आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में होगा.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि आगामी विश्व कप की टीम में मैं ज़रूर जगह बनाऊंगा. मैं नेगेटिव बातों को दूर रहता हूं. अपने आप पर भरोसा रखना बेहद महत्वपूर्ण है.”
उन्होंने कहा, “मैं बल्लेबाज के तौर पर आक्रामक हूं लेकिन मेरा नेचर शर्मिला और शांत है. मैंने हमेशा ही टीम मैनेजमेंट और सलेक्टर्स के फैसले का सम्मान किया है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा. अंत में यह भी जरूरी है कि आपका प्रदर्शन भी ध्यान में रखा जाए.”
उल्लेखनीय है कि विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए भी अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है.