मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेटों से पराजित करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ख़ुशी का इज़हार किया है. उन्होंने जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया है. रहाणे ने कहा कि टीम के शानदार प्रयास के चलते हम जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं. स्टार क्रिकेटर के अनुसार आरसीबी के खिलाफ वो एकजुट होकर खेले और उनकी टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा.
बता दें कि मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेजबानों ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
रहाणे ने कहा, “हम सोच रहे थे कि यहां (जयपुर) ओस अहम भूमिका निभा सकती है. इसलिए हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. श्रेयस गोपाल ने गेंद के साथ हमारे लिए बहुत शानदार प्रदर्शन किया. यह एक बेहतरीन टीम प्रयास था. पूरी टीम के शानदार प्रयास के कारण ही हम यह जीत हासिल करने में सफल रहे.”
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसमें विराट कोहली और एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे.
राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा, वहीँ आरसीबी की आईपीएल 2019 में यह लगातार चौथी हार थी.