टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे अगले महीने काउंटी क्लब हैम्पशायर से जुड़ेंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हैम्पशायर ने अपनी वेबसाइट पर रहाणे को अनुबंधित किए जाने की जानकारी दी है। रहाणे दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम की जगह लेंगे जो विश्व कप से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे।
इससे पहले रहाणे ने हैम्पशायर क्लब से जुड़ने के लिए बीसीसीआई से अनुमति मांगी थी। रहाणे ने इस सम्बंध में एक ईमेल पत्र बोर्ड को भेजा था, जिसे बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति को फारवर्ड कर दिया था और अब समिति ने उन्हें इसमें खेलने की इजाजत दे दी है।
30 साल के रहाणे काउंटी क्लब हैम्पशायर से जुड़ने वाले पहले भारतीय हैं। रहाणे ने क्लब से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, “मैं हैम्पशायर की तरफ से खेलने वाला पहला भारतीय बनने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा और हमारी टीम जीत दर्ज करेगी। मैं बीसीसीआई का खेलने की अनुमति देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”
रहाणे विश्व कप की टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं, लेकिन वो टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड में ही रह कर काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें