भारत की एकदिवसीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विश्व कप 2019 की टीम में अपने शामिल होने की इच्छा जताई है. दाएं हाथ के बल्लेबाज के अनुसार यदि वह आगामी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो उन्हें विश्व कप की टीम में जगह अपने आप मिल जाएगी.
रहाणे ने कहा, “विश्व कप स्पॉट को देखते हुए मेरे रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा क्योंकि आखिर में आप क्रिकेट ही खेल रहे हैं, चाहे आईपीएल हो या कोई और टूर्नामेंट. आपको रन बनाने हैं और अपनी टीम के लिए अच्छा करना है. देखिए, अगर मैं आईपीएल में अच्छा करता हूं तो विश्व कप स्पॉट अपने आप आएगा.”
अजिंक्य रहाणे आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि अपने आप को व्यक्त करना ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन चीजों के बारे में कोई अनुचित दबाव नहीं लेना चाहिए जो आपके नियंत्रण में नहीं है, फिलहाल मेरा ध्यान सिर्फ आईपीएल पर है.”
बता दें कि आईपीएल 2019 का आगाज़ 23 मार्च से होने जा रहा है.