कपिल शर्मा का टीवी शो इन दिनों खूब चर्चाओं में चल रहा है और शो में लगातार कपिल को उम्दा प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है। कपिल के शो में हर बार बड़े-बड़े सितारें नज़र आते हैं। वहीं इस हफ्तें कपिल शर्मा के शो में क्रिकेट के सितारे नज़र आने वाले हैं। जी हां 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस बार कपिल के शो में शिरकत करने वाली है और यह पहली बार होगा जब 1983 की विश्व विजेता टीम को एक बार फिर से आप एक साथ देख पाएंगे। पूरी टीम में सिर्फ सुनील गावस्कर की एक मात्र खिलाड़ी होंगे जो निजी कारणों के चलते शो में नजर नहीं आएंगे।

सोनी टीवी ने अपने ऐतिहासिक ऐपीसोड के प्रोमों का एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

इस वीडियो में कपिल शर्मा विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव से कुछ ज्यादा ही मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कपिल साथ ही टीम के हर एक खिलाड़ी से दर्शकों को रूबरू कराते हुए उनसे विश्व कप से जुड़ी खास यादों के बारे में भी पूछते हैं। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि1983 विश्व विजेता टीम एक साथ किसी टीवी शो में नजर आएगी।

बेशक भारतीय टीम ने साल 2011 में धोनी के नेतृत्व में दूसरी बार विश्व कप जीता था, लेकिन 1983 विश्व कप जीतना भारतीय टीम के लिए मील का पत्थर साबित हुआ था। कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज जैसी खतरनाक टीम को हराया था। उस दौर में वेस्टइंडीज जैसी टीम को हराना किसी सपने से कम नहीं था।

Leave a comment