भ्रष्टाचार निरोधक जांच में अड़चन डालने में दोषी पाए गए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को आईसीसी ने दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। श्रीलंकाई क्रिकेट में बड़े स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की आईसीसी की जांच के दौरान जयसूर्या से पूछताछ की गयी थी। उन्हें आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

आईसीसी के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जयसूर्या ने पक्षपात किए जाने का आरोप लगाया है। पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज का कहना है कि बिना सबूत के आईसीसी द्वारा यह फैसला सुनाए जाना वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है। जयसूर्या ने साथ ही देश की जनता का भी मुसीबत की घड़ी में साथ खड़े रहने के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में जयसूर्या ने कहा,” यह दुर्भाग्यपूर्ण हैॆ मैंने अधिकारियों द्वारा मांगी गयी सारी जानकारी आईसीसी एसीयू को उपलब्ध करायी थी ,लेकिन आईसीसी एसीयू ने मुझ पर संहिता के तहत आरोप लगाना उचित समझा हालांकि भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी या आंतरिक सूचना के दुरूपयोग का कोई आरोप नहीं था।”

उन्होंने आगे कहा,”मैंने हमेशा देश को सबसे पहले रखा और क्रिकेट प्रेमी जनता इसका गवाह रही है। मैं श्रीलंका की जनता और अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं जो इस मुश्किल दौर में मेरे साथ खड़ी है।’’

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment