टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछला कुछ वक्त काफी मुश्किल भरा रहा। टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ अपत्तिजनक टिप्पणी करके कई लोगों के निशाने पर आए पांड्या ने तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। यही कारण रहा कि आईपीएल के 12वें सीजन में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। बात चाहे बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की या फिर बेहतरीन फील्डिंग करने की हो। हर जगह हार्दिक ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया।
मुंबई को चौथी बार आईपीएल का खिताब जिताने में बड़ा रोल अदा करने वाले पांड्या ने इस सीजन में मुंबई के लिए 191 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए और 14 विकेट लिए। इतना ही नहीं उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 11 कैच भी लपके। आईपीएल में अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए पांड्या ने कहा कि अब उनकी नजरे विश्व कप पर हैं। भारतीय खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा,” मैंने इस सीजन में अच्छा खेला लेकिन अब आगे बढने का समय है। मैं विश्व कप खिताब भी जीतना चाहता हूं। मेरी पूरी कोशिश होगी कि इस बड़े टूर्नामेंट में टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करूं।”
हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल टीनएजर थे जब 2008 मे आईपीएल शुरू हुआ। दो बार साथ में खिताब जीतना उनके लिए सपना सच होने जैसा था। हार्दिक ने कहा ,”मेरे कमरे में मुंबई इंडियंस के पोस्टर लगे थे। उनके साथ खिताब जीतना शानदार अनुभव है।”
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें