मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी अपने अंदाज में भारतीय टीम को बधाई दी है।

टीम इंडिया की प्रशंसा करते हुए जाफर ने ट्वीट में लिखा, ”अद्भुत भारत, अतुल्य भारत, ‘अजिंक्य’ भारत!” इसके अलावा वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर भी तंज कसते हुए ट्वीट किया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले माइकल वॉन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि ऑट्रेलियाई टीम 4-0 से भारत को क्लीन स्वीप करेगी। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारत की इस जीत के बाद जाफर ने वॉन को ट्रोल किया है। जाफर ने कहा, ”पिछली बार क्या बोला था? वाइटवाश?”

 

गौरतलब है कि मेजबान टीम ने जारी चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम को 8 विकेट से हराया था। वहीं, अब भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज में वापसी कर ली है।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को उनकी कप्तानी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड।

Leave a comment