सोमवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने निर्धारित 20 ओवर में 167 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली 19.2 ओवर में 152 के स्कोर पर ही सिमट गई. मेजबानों की जीत में हीरो रहे ऑलराउंडर सैम करण को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया. करण ने एक हैट्रिक समेत दिल्ली के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया तथा बल्ले से भी महत्वपूर्ण 20 रनों का योगदान दिया.

हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनकी टीम घबरा गई और लक्ष्य का सही अनुमान नहीं लगा सकी, जिसकी वजह से उनकी टीम को हार का मिली.

उन्होंने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं. ये एक अहम मैच था और ऐसे मैच हारना हमारे लिए अच्छा नहीं है. ये निराशाजनक है, जिस तरह से हम खेल रहे थे, हर गेंद पर रन चाहिए थे. हमने चतुराई से नहीं खेला और हर विभाग में विफल साबित हुए.”

अय्यर के अनुसार, “हम लक्ष्य का सही अनुमान नहीं लगा सके और घबरा गए. उन्होंने दो विकेट लगातार ले लिए. क्रिस मॉरिस और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद ही हम मैच हार गए थे. हमारे बल्लेबाजों ने भी कोई पहल नहीं की.”

Leave a comment