आईपीएल के 12वें सीजन में विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का अब तक का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। टीम को 8 मुकाबलों में से 7 में हार मिली है। 6 मैच के बाद टीम ने पहली जीत हासिल की थी तो फैन्स को लगा था कि टीम लय में लौट आई है और टूर्नामेंट के बाकी मैच में शानदार प्रदर्शन करेगी,लेकिन मंगलवार को टीम ने फिर वही पुरानी कहानी दोहराई और मुंबई के हाथों उसे पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
ट्विटर पर फैंस इस हार के लिए कोहली की टीम से ज्यादा गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। मुंबई इंडियंस को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। कोहली ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लाइन अप किया था। हलांकि इसी दौरान बाउंड्री साइडलाइन पर खड़े आशीष नेहरा ने स्पिनर एक्शन करके कोहली से स्पिन गेंदबाज को मौका देने को कहा। नेहरा का ये वीडियो सोशल मीडिया में देखने के बाद फैन्स काफी गुस्से में हैं।
— Cricket Addicts (@CricketAddicts2) April 15, 2019
कोहली ने पवन नेगी को गेंद थमाई। हालांकि स्ट्राइक पर खड़े हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए पवन नेगी के इस ओवर में 22 रन ठोक डाले और मुंबई को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी। ट्विटर पर फैंस का कहना है कि कोहली को हार्दिक पांड्या के खिलाफ स्पिन गेंदबाज को नहीं उतरना चाहिए था। इस गलत फैसले का खामियाजा उन्हें हार के तौर पर चुकाना पड़ा।
#ashishnehra should keep quiet and do the role of the coach….Hardik pandya doesn’t respect spin. He treats them like shit and yet you bring negi… wah
— Protip (@Protip9) April 15, 2019
What a bowling coach we have. Give spinner a over when Hardik is on strike. Why would u suggest that #AshishNehra @RCBTweets drop that guy from coaching #SackNehra shitty bowling attack and a shitty bowling coach!
— Ameya Uchil (@ameyzinguchil) April 15, 2019
Difference between Dhoni-led-CSK and KOHLI-led-RCB .. Everyone around dhoni listen to him ?. Kohli listens to everyone around him ??♂️ .. #MIvRCB #ashishnehra #Virat
— Suresh Raj (@trulyaparichith) April 15, 2019
Here Main Culprit is #ashishnehra #MIvRCB
Hard luck #RCB and first team got eliminate from #IPL2019 #IPL #Kohli #ab #Moin #RohitSharma #MumbaiIndians— Mohan (@I_Mohan_GR) April 15, 2019
@rcbtweets please insist ashish nehra to keep quite near the boundary line or atleast catch a few sixes so that he might get a VIVO fan catch award #MIvRCB #HardikPandya #ashishnehra
— Kushal Gowda (@KushalGowda23) April 15, 2019