आईपीएल के 12वें सीजन में विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का अब तक का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। टीम को 8 मुकाबलों में से 7 में हार मिली है। 6 मैच के बाद टीम ने पहली जीत हासिल की थी तो फैन्स को लगा था कि टीम लय में लौट आई है और टूर्नामेंट के बाकी मैच में शानदार प्रदर्शन करेगी,लेकिन मंगलवार को टीम ने फिर वही पुरानी कहानी दोहराई और मुंबई के हाथों उसे पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

ट्विटर पर फैंस इस हार के लिए कोहली की टीम से ज्यादा गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। मुंबई इंडियंस को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। कोहली ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लाइन अप किया था। हलांकि इसी दौरान बाउंड्री साइडलाइन पर खड़े आशीष नेहरा ने स्पिनर एक्शन करके कोहली से स्पिन गेंदबाज को मौका देने को कहा। नेहरा का ये वीडियो सोशल मीडिया में देखने के बाद फैन्स काफी गुस्से में हैं।

कोहली ने पवन नेगी को गेंद थमाई। हालांकि स्ट्राइक पर खड़े हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए पवन नेगी के इस ओवर में 22 रन ठोक डाले और मुंबई को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी। ट्विटर पर फैंस का कहना है कि कोहली को हार्दिक पांड्या के खिलाफ स्पिन गेंदबाज को नहीं उतरना चाहिए था। इस गलत फैसले का खामियाजा उन्हें हार के तौर पर चुकाना पड़ा।

Leave a comment