वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए बीते कुछ महीनें काफी मुश्किल भरे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले अभ्यास मैच में चोटिल होने के बाद शॉ को टीम से बाहर होना पड़ा था।

फिल्हाल शॉ चोट से उबर चुके हैं और दोबारा क्रिकेट के मैदान में वापसी करने को लेकर बेताब हैं। शॉ इन दिनों पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से बल्लेबाजी के टिप्स ले रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सचिन ने बांद्रा स्थित अपने आवास में शॉ के साथ काउंसलिंग सेशन किया, जहां उन्होंने युवा बल्लेबाज को बल्लेबाजी से जुड़ी बारिकियों से अवगत कराया है।

सचिन तेंदुलकर कई बार अपने इंटरव्यू में पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी की तारीफ कर चुके हैं। पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा जा रहा है। सचिन समेत कई बड़े दिग्गजों को अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बना चुके शॉ पहली बार अंडर-19 विश्व कप के दौरान सुर्खियों में आए थे, जहां उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में पृथ्वी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।

भारतीय टीम को अभी 6 महीने तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलना है, ऐसे में पृथ्वी शॉ के पास तैयारी करने का काफी वक्त है।

Leave a comment