करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद मचा तूफ़ान अभी थमा नहीं है। विवादित कमेंट के लिए दोनों खिलाड़ियों की जमकर आलोचना भी हुई थी। अब इस मामले की शो के होस्ट करण जौहर पर भी बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

करण जौहर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खबर है कि महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के लिए हार्दिक पंड्या-केएल राहुल समेत कॉफी विद करण के होस्ट करण जौहर के खिलाफ जोधपुर में केस दर्ज हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस मामले में पहली बार करण जौहर कानूनी पचड़े में फंसते दिख रहे हैं।

करण जौहर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के लिए हार्दिक पंड्या-केएल राहुल समेत कॉफी विद करण के होस्ट करण जौहर के खिलाफ जोधपुर में केस दर्ज हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस मामले में पहली बार करण जौहर कानूनी पचड़े में फंसते दिख रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एनआई ने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में विवाद बढ़ने के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने माफी भी माग ली थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि इस मामले की जांच पूरी होने तक बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों का निलंबन रद्द करते हुए उन्हें क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी है।

Leave a comment

Cancel reply