R Ashwin - Dale Steyn
उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट विकेट के मामले में कपिल देव के बाद दक्षिण अफ्रीका के महानतम तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है।

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम एक और नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट विकेट के मामले में कपिल देव (Kapil Dev) के बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन यह कारनामा किया। उन्होंने धनंजय डिसिल्वा को आउट करते हुए अपना 440वां टेस्ट विकेट हासिल किया, जबकि स्टेन ने टेस्ट में कुल 439 विकेट लिए।

38 साल के डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मुकाबलों में कुल 439 विकेट चटकाए, जबकि आर अश्विन ने यह आंकड़ा 86वें टेस्ट मैच में पूरा किया। 35 साल के भारतीय स्पिनर ने सीरीज के पहले टेस्ट में 435वां विकेट लेकर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा था। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने 131 टेस्ट मैच में 434 विकेट लिए थे।

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-

800 – मुथैया मुरलीधरन
708 – शेन वॉर्न
640 – जेम्स एंडरसन
619 – अनिल कुंबले
563 – ग्लेन मैकग्रा
537 – स्टुअर्ट ब्रॉड
519 – कोर्टनी वॉल्श
440 – रविचंद्रन अश्विन
439 – डेल स्टेन

वहीं, भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) पहले स्थान पर काबिज हैं, जिन्होंने 132 मुकाबलों में 619 विकेट चटकाए। ओवरऑल सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महानतम स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट लिए।

बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। 447 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रही श्रीलंकाई टीम ने खबर लिखे जाने तक 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए महज 4 विकेटों की जरूरत है।

Leave a comment