नवदीप सैनी आज भारतीय क्रिकेट के गलियारों में इस युवा तेज गेंदबाज की चर्चा जोरो पर है। आईपीएल के 12वें सीजन में सैनी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। कई पूर्व दिग्गजों ने तो यहां तक कह दिया है कि विश्व कप टीम में नवदीप सैनी को चुना जाना चाहिए।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी विश्व कप टीम में नवदीप सैनी को जगह दी थी। गांगुली के बाद अब हरभजन सिंह ने भी विश्व कप टीम में नवदीप सैनी को जगह दिए जाने की वकालत की है। कि हरभजन सिंह ने नवदीप सैनी को अपनी टीम में रखा है। उन्होंने चौथे तेज गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी को टीम में जगह दी है।
हरभजन सिंह ने सभी को हैरान करते हुए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को अपनी 15 सदस्यी टीम में नहीं चुना है। जो भी दिग्गज अपनी टीम चुन रहा है। उसमे ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसी एक खिलाड़ी को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दे रहा है, लेकिन इस मामले में हरभजन सिंह की सोच बिल्कुल अलग है। वह बैक-अप विकेटकीपर के रूप में ना, तो ऋषभ पंत को टीम में मौका दे रहे हैं और ना ही दिनेश कार्तिक को मौका दे रहे हैं। उनकी टीम में बैक-विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल हैं।
आपको बता दें कि नवदीप सैनी के सुर्खियों में आने की मुख्य वजह उनके पास अच्छी खासी गति होना है। इस युव तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 152 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है। दिग्गजों का मानना है वह इंग्लैंड की परिस्थितियों में तेज गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम के लिए काफी असरदार साबित हो सकते हैं।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें