चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। टीम के चयन में सबसे चौकाने वाला फैसला यह रहा कि अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी दिनेश कार्तिक को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि टी-20 टीम में उन्हें जगह दी गई है।

वनडे टीम से दिनेश कार्तिक की छुट्टी किए जाने से फैन्स काफी गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स ने बीसीसीआई पर जमकर भड़ास निकाली है। ज्यादातर फैन्स का मानना है कि कार्तिक के साथ नाइंसाफी हुई है।

ट्वीटर पर लोगों ने बीसीसीआई से सवाल पूछा है कि आखिर किस वजह के चलते दिनेश कार्तिक को वनडे टीम से बाहर किया गया है। कई फैन्स का मानना है कि कार्तिक राजनीति का शिकार हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में भी दमदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में वनडे टीम में उनका नहीं चुने जाना वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर कार्तिक को वनडे टीम में चुना जाता तो वर्ल्ड कप 2019 में उनकी दावेदारी और मजबूत हो जाती।

Leave a comment