आईपीएल में कई टीम की तरफ से खेल चुके टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह इस बार मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले युवी ने बैंगलोर के खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। हालांकि युवी इस मैच में लंबी पारी नहीं खेल पाए और 12 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए।

जो भी हो लेकिन युवी की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि उन्होंने अपनी पारी में जो तीन छक्के लगाए वो उन्होंने स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गेंदों पर लगाए। युवी ने लगातार तीन- गेंद में तीन छक्के लगाकर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। खुद युजवेंद्र चहल ने मैच के बाद इस बात का खुलासा किया कि जब युवी ने उनके ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े तब उनका क्या हाल था।

चहल ने बताया कि युवराज के हाथों जब उनकी धुनाई हो रही थी तब उन्हें स्‍टुअर्ट ब्रॉड की याद आ गई थी। साथ ही भारतीय गेंदबाज ने यह भी कहा कि उन्होंने संयम नहीं खोया जिसके चलते वो धुरंधर बल्लेबाज का विकेट लेने में कामयाब रहे थे। गौरतलब है कि 2007 टी-20 विश्व कप में युवराज ने स्‍टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो आज भी कायम है।

चहल ने कहा,” ‘मुझे पता है कि युवी महान बल्‍लेबाज है, इसलिए मैंने अपने आप को लगातार प्रोत्‍साहित किया। मैदान छोटा है, इसलिए उन्‍हें आउट करने के इरादे से मैंने ऊपर गेंदे डाली। उस समय मेरी कोशिश अपनी सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करने की थी, जिस पर युवी छक्‍के जमा रहे थे। उन गेंदों से मदद नहीं मिली तो मैंने अपनी लाइन बदली और बाहर गूगली की और सफलता मिल गई।”

इस मुकाबले में बैंगलोर को मुंबई के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम की हार की मुख्य वजह घटिया अंपायरिंग भी रही। लसिथ मंलिगा की अंतिम गेंद को अंपायर ने नो बाल करार नहीं दिया, जिसका कप्तान विराट कोहली ने कड़ा विरोध किया था।

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment

Cancel reply