2015 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने सफाई देते हुए कहा है कि वो समलैंगिक नहीं हैं। उधर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अनजाने में हुई इस गलती के लिए माफी मांगी हैं।

दरअसल फॉकनर ने अपने पुरूष मित्र राबर्ट जुब के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसके बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी कि ये क्रिकेटर समलैंगिक है। इस पोस्ट पर मचे बवाल के बाद ही फॉकनर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सफाई देनी पड़ी।

फॉकनर ने सोमवार को अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने अपने साथ घर में रहने वाले मित्र जुब और अपनी मां रोसलिन फॉकनर की एक तस्वीर साझा की जिस पर हैशटैग में लिखा था, ‘‘पांच साल से एक साथ।’’ उन्होंने इस पोस्ट में जुब को अपना ब्वॉयफ्रैंड बताया था।

इस फोटो के पोस्ट होने के बाद कई प्रशंसकों ने उन्हें खुलकर सामने आने के लिए बधाई तक दे दी। लेकिन फॉकनर ने अब स्पष्ट किया कि वो समलैंगिक नहीं हैं।

उन्होंने अपनी नई पोस्ट में लिखा, ‘‘ऐसा लगता है कि कल रात की मेरी पोस्ट से गलतफहमी पैदा हो गई है। मैं समलैंगिक नहीं हूं हालांकि एलबीजीटी (समलैंगिक) समुदाय से समर्थन मिलना शानदार रहा। ये कभी मत भूलो कि प्यार तो प्यार होता है हालांकि राबर्ट जुब सिर्फ एक अच्छा दोस्त है। कल रात हमने एक साथ रहते हुए पांच साल पूरे किए। सहयोगी रवैया अपनाने के लिए सभी का आभार।’’>/p>

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment