पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘गेम चेंजर’ में लिखा है कि गंभीर नेगेटिव खिलाड़ी थे। आपको बता दें कि 2007 में कानपुर वनडे के दौरान अफरीदी और गंभीर के बीच काफी बहस हुई थी। अंपायर इयन गूल्‍ड ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया था। बाद में मैच रैफरी रोशन महानामा ने अफरीदी पर मैच फीसदी का 95 और गंभीर पर 65 फीसदी जुर्माना लगाया था।

क्रिकेट मैदान के बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों कई बार टकरा चुके हैं। इसी को लेकर अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है कि गंभीर पॉजीटिव व्‍यक्ति नहीं थे बल्कि वह क्रिकेट मैदान में भड़क जाते थे। उन्‍होंने लिखा, ”गंभीर ऐसा व्‍यवहार करते मानो वह डॉन ब्रेडमैन और जेम्‍स बॉन्‍ड का मिश्रण हैं। कराची में हम ऐसे लोगों को सड़ि‍यल बुलाते हैं। सीधी बात है मुझे खुश, सकारात्‍मक लोग पसंद हैं। फिर फर्क नहीं पड़ता कि वह गुस्‍सैल है या प्रतिस्‍पर्धी लेकिन आप पॉजीटिव होने चाहिए और गंभीर वैसे नहीं थे।”

गंभीर से साथ कानपुर वनडे में जुबानी जंग की बात को याद करते हुए पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने लिखा, ‘2007 में मुझे गंभीर के साथ बहस याद है। जब उसने मुझसे टकराते हुए एक रन लिया। अंपायरों को मामला खत्‍म करना पड़ा नहीं तो मैं कर देता। हमने सीधे-सीधे एक दूसरे की महिला रिश्‍तेदारों को याद किया।”

Leave a comment