पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपनी उम्र को लेकर बना रहस्य ख़त्म कर है. अफरीदी ने खुलासा किया है कि उनका जन्म 1980 में नहीं बल्कि आधिकारिक आकड़ों के अनुसार 1975 में हुए था. अफरीदी की आत्मकथा ‘गेम चैंजर’ में इसका मतलब है कि 1996 में जब उन्होंने नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था तो वह 16 साल के नहीं, बल्कि उनकी आयु 21 वर्ष थी.

इसके बाद वह नैरोबी से वेस्टइंडीज पहुंचे थे. यहां उन्होंने पाकिस्तान के लिए अंडर-19 सीरीज खेली, जब कि इस दौरान वह अंडर 19 खिलाड़ी नहीं थे.

अफरीदी ने अपनी आत्मकथा ‘गेम चैंजर’ में माना है कि वे अपने क्रिकेट करियर में अभी तक उम्र छुपाते हुए आए थे. पूर्व दिग्गज ने अपनी जन्मतिथि का महीना और दिन नहीं बताया है, लेकिन एक बात साबित हो गई है कि अफरीदी अभी तक झूठी उम्र के साथ क्रिकेट खेल रहे थे.

‘बूम-बूम’ अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने वर्ल्ड टी-20 2016 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अब सवाल यह है कि अब जबकि अफरीदी ने अपनी असल उम्र का खुलासा खुद कर दिया है तो क्या आईसीसी इस संबंध में कोई फैसला लेगा?

Leave a comment