आईपीएल में वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के अपने साथी खिलाड़ी और इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर की जमकर तारीफ़ की है. स्मिथ ने बटलर को विश्व का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है.
बता दें कि स्टीव स्मिथ पिछले साल बॉल टेम्परिंग में दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा एक साल का बैन लगा दिया गया था. प्रतिबंध की वजह से वह पिछले आईपीएल सीज़न में भी नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह 1 साल बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं.
बकौल स्मिथ, “बटलर के साथ खेलना अद्भुत है. उनके साथ रहने से बल्लेबाजी आसान हो जाती है. वह दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से है.”
इसके अलावा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल होने को लेकर कहा, “रॉयल्स के साथ जयपुर में खेलने का यह पहला मौका है. उम्मीद है कि बड़ी तादाद में दर्शक आकर हमारा समर्थन करेंगे.”
उल्लेखनीय है कि राजस्थान रॉयल्स 26 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला मैच खेलने उतरेगी.