दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने आईपीएल के समापन के बाद बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है. यानी अब बीबीएल में एबी डी के 360 डिग्री वाले छक्के नहीं दिखाई देंगे. हालांकि उन्होंने अब से कुछ समय पहले इसमें खेलने की इच्छा जताई थी.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, “डीविलियर्स अंतिम चरण में कुछ मैच खेलने के इच्छुक थे, लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया और बीबीएल उनकी भागीदारी को गिरती हुई टीवी रेटिंग को बढ़ाने के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं.”

वहीँ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने कहा, “एक क्लब में अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी, लेकिन अब पूरे सीजन के दौरान छह खिलाड़ियों को अनुबंधित और जरूरत के हिसाब से उन्हें रोटेट किया जा सकता है.”

मालूम हो कि एबी डी विलियर्स ने हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 13 मैचों में 442 रन बनाए थे.

Leave a comment