विश्व क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए बड़ी खबर आ रही है. एबी इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में 9 मार्च और 10 मार्च को लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते नज़र आएंगे. ये मैच पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. एबी ने पाकिस्तान जाने की पुष्टि की है.

बता दें कि डी विलियर्स ने आखिरी बार साल 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था. अब वो 11 साल बाद पाकिस्तान में जाकर खेलेंगे. ये मैच इस्‍लामाबाद यूनाइटेड और मुलतान सुलतान के खिलाफ खेले जाएंगे. दोनों मैचों में एबी लाहौर की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

साल 2009 में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां मेहमानों पर आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद से कोई टीम वहां खेलने के लिए राज़ी नहीं होती.

मिस्टर 360 डिग्री के अनुसार, “मैं वहां खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. टीम की जीत में मैं अपना अहम योगदान देने का प्रयास करूंगा.”

Leave a comment