ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी टीम की शानदार जीत के बाद कहा है कि भारत में कोई भी सीरीज जीतना बेहद ख़ास है. साथ ही उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेलने वाली ग्लेन मैक्सवेल की भी तारीफ की.
बकौल फिंच, “भारत में कोई भी सीरीज जीतना बेहद ख़ास है. हमारी टीम ने शानदार क्रिकेट खेली. मैं मैक्सवेल की तारीफ करना चाहूंगा. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. एडम जैम्पा ने भी इस विकेट पर अच्छी गेंदबाजी की.”
इसके अलावा कंगारू कप्तान ने आगामी विश्व कप को लेकर कहा, “हम पिछले 1 साल से विश्व कप के लिए अपनी टीम का निर्माण कर रहे हैं. इस दौरान कुछ निराशा भी हाथ लगी है. सबसे बड़ी बात यह है कि हमने उस समय से लेकर अब तक काफी सुधार किया है.”
उल्लेखनीय है कि दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से और दूसरे मैच में 7 विकेट से पराजित किया था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसी की सरज़मीं पर पहली बार टी-20 सीरीज में पराजित किया.