नागपुर वनडे में भारत के खिलाफ मिली 8 रन की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच मायूस नज़र आ रहे हैं. फिंच के अनुसार उनकी टीम की जीत के बीच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की पारी ने अंतर पैदा किया. बता दें कि मंगलवार को काफी करीबी मुकाबले में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया पर आठ रन से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में कोहली (116) ने शानदार शतक जड़ा और यह उनके वनडे करियर का 40वां सैकड़ा था.

बकौल फिंच, “इस मैच में कोहली की पारी ने अंतर पैदा किया. अगर हमारे किसी एक बल्‍लेबाज ने भी ऐसी बल्‍लेबाजी की होती तो हम मैच जीत चुके होते.”

उन्होंने कहा, “भले ही हम ये मैच नहीं जीत पाए, लेकिन हमें इससे काफी कुछ सीखने को मिला. ये काफी करीबी मुकाबला था. हम आगे वापसी करने के इरादे से उतरेंगें.”

उल्लेखनीय है कि भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा.

Leave a comment