पाकिस्‍तान के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वन-डे सीरीज अच्‍छी नहीं गुजर रही है। पांच मैचों की सीरीज में उसे लगातार चार शिकस्‍त झेलनी पड़ी हैं। इमाद वसीम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों पहले चार वन-डे में क्रमश: आठ विकेट, आठ विकेट, 80 रन और 6 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

अब विश्‍व कप पास में है, ऐसे में पाकिस्‍तान की हार उसकी तैयारियों पर सवाल खड़े कर रही है। हालांकि, टीम को एक नया सुपरस्‍टार मिल गया है। जी हां, इस क्रिकेटर का नाम आबिद अली है। आबिद ने शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वन-डे में डेब्‍यू किया और शतक ठोक दिया। पाक ओपनर ने 119 गेंदों में 9 चौके की मदद से 112 रन की पारी खेली। आबिद के अलावा मोहम्‍मद रिजवान ने भी 104 रन की पारी खेली, लेकिन इन दोनों के शतकों का फायदा पाक को नहीं मिला और वह मुकाबला गंवा बैठी।

बहरहाल, आबिद अली डेब्‍यू वन-डे में शतक जमाने वाले तीसरे पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सलीम इलाही और इमाम उल हक यह कमाल कर चुके हैं। सलीम ने अपना वन-डे डेब्‍यू 29 सितंबर 1995 को गुजरनवाला में श्रीलंका के खिलाफ किया था। उन्‍होंने 133 गेंदों में सात चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 102 रन बनाए थे।

इसके अलावा इमाम उल हक ने भी पाकिस्‍तान के लिए यादगार डेब्‍यू किया था। युवा बल्‍लेबाज ने 18 अक्‍टूबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अबुधाबी में अपना पहला वन-डे खेला था। ओपनर ने 125 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से 100 रन बनाए। इस मैच में पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्‍त दी थी।

Leave a comment