ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा शुक्रवार को पिता बन गए हैं. उस्मान की पत्नी रचेल ने बेटी को जन्म दिया है. इससे पहले दोनों ही पेरेंट्स बनने को लेकर काफी उत्साहित थे. उस्मान ने हाल ही में बताया था कि वे अपने बच्चे का इस्लामिक नाम रखेंगे.

कंगारू बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्ची संग तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “अल्लाह का शुक्र है. हम पहले बच्चे (आएशा) को पाकर काफी खुश हैं. अपने पिता की तरह वह ठंड से नफरत करती है.”

एक सप्ताह पहले बताया था, पिता बनने वाले हैं  

उस्मान ख्वाजा ने अब से 7 दिन पहले बताया था कि उनकी पत्नी रचेल एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं, जिसके बाद वे पिता बन जाएंगे. उन्होंने कहा था कि वे इसके लिए बहुत उत्साहित हैं. इतना ही नहीं जब उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं तो उन्होंने कई बार अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थीं. बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने रचेल के साथ साल 2018 अप्रैल में शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों ने जुलाई 2016 में सगाई होने के बाद न्यूयॉर्क में छुट्टियां गुजारीं थीं.

गौरतलब है कि उस्मान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के उभरते सितारे हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी टीम के लिए बड़ी पारियां खेली हैं. फिलहाल, वे अपने परिवार के साथ समय गुज़ार रहे हैं.   

Leave a comment