क्रिकेट को जेंटलमैन गेम के तौर पर जाना जाता है। मैदान पर खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर जीत की उम्मीद से प्रदर्शन करते हैं और बेहतरीन खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा भी करते हैं। लेकिन कई ऐसी हरकतें भी हैं जो ‘जेंटलमैन’ कहलाने की श्रेणी में नहीं आती हैं लेकिन क्रिकेटर्स के जरिए गलत हरकतों को करते भी देखा गया है। क्रिकेटर्स यूथ आइकॉन होते हैं, खासकर बच्चे उनकी हर चीज को ब्लाइंडली फॉलो करते हैं। ऐसे में क्रिकेटर्स को मैदान के बाहर भी सभ्य बना रहना चाहिए ताकि लोगों में गलत मैसेज न जाए।

आइए जानते हैं ऐसी ही 7 हरकतों के बारे में जो क्रिकेटर्स मैदान के बाहर के करते हैं लेकिन उनको ये हरकतें कतई शोभा नहीं देती हैं

शराब का सेवन

अक्सर देखा गया है कि क्रिकेटर्स जीत की खुशी मनाने के लिए पार्टी करते हैं। पार्टी करना आम बात है लेकिन कई क्रिकेटर्स पार्टी में शराब का सेवन करते हैं। शराब का सेवन करना किसी देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी को शोभा नहीं देता है। वहीं शराब का सेवन करना सेहत के लिए काफी हानिकारक माना जाता है। इससे खिलाड़ी की फिटनेस पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। जिसका सीधा असर मैदान पर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर दिखता है।

दूसरी महिलाओं से संबंध

क्रिकेट के मैदान के बाहर अक्सर क्रिकेटर्स की दूसरी महिलाओं के साथ संबंधों की खबरें भी आती रही हैं। वहीं कई खिलाड़ियों के सेक्स स्कैंडल्स भी सामने आ चुके हैं। क्रिकेटर्स की छवि उनकी इन हरकतों से काफी नीचे गिर जाती है और वहीं उस देश के लिए भी ये शर्म की बात होती है। शेन वॉर्न जैसा महान खिलाड़ी भी इस चीज से बचा नहीं रह सका है। ऐसे में खिलाड़ियों को इस चीज से दूर रहना चाहिए।

गाली गलौज

मैदान के अंदर काफी बार क्रिकेटर्स के स्लेजिंग करते हुए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। मैदान के अंदर ही इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैदान के बाहर भी क्रिकेटर्स के जरिए गंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि सही नहीं है।

चीयरलीडर्स के साथ नजदीकियां

आईपीएल और दूसरी क्रिकेट लीग में चीयरलीडर्स की मौजूदगी दर्ज की है। वहीं इस चीज को देखा गया है कि क्रिकेटर्स चीयरलीडर्स से ज्यादा नजदीकियां बना लेते हैं, जो कि सही नहीं है। खिलाड़ी इन लड़कियों के साथ फ्लर्ट और अनुचित व्यवहार करते हैं। साउथ अफ्रीकी चियरलीडर गेब्रीएला पास्क्वालोत्तो इस बारे में कई खुलासे भी कर चुकी है। ऐसे में क्रिकेटर्स को चाहिए की वो अपनी छवि को बनाए रखें और चीयरलीडर्स के साथ ही दूसरी महिलाओं का भी सम्मान करें।

मारपीट

अक्सर मैदान के बाहर क्रिकेटर्स की मारपीट करने की खबरें भी आती रही हैं। मारपीट की इन खबरों से क्रिकेटर्स को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में देखा गया है क्रिकेटर्स पर कई मैचों का प्रतिबंध भी लगा दिया जाता है। मारपीट का सीधा असर उनके करियर पर देखने को मिलता है।

सट्टेबाजों से संपर्क

क्रिकेट में सट्टेबाजी को गैरकानूनी माना गया है। वहीं क्रिकेट में किसी तरह की सट्टेबाजी की घटना सामने आने से कार्रवाई भी तुरंत की जाती है। ऐसे में कई बार देखा गया है कि क्रिकेटर्स के मैदान के बाहर सट्टेबाजों से संपर्क होते हैं। सट्टेबाजों से संपर्क होना उचित बात नहीं है। ऐसे में क्रिकेटर्स को चाहिए की मैदान में और मैदान से बाहर सट्टेबाजों से संपर्क न रखें।

बयानबाजी

कई बार क्रिकेटर्स को मैदान के बाहर अनावश्यक बयानबाजी करते हुए देखा गया है। क्रिकेटर्स को फिजूल की बयानबाजी करना शोभा नहीं देता है। अक्सर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी टीम में अपनी जगह को लेकर भी बोर्ड के सदस्यों और साथी खिलाड़ियों के खिलाफ गलत बयान दे देते हैं जो कि सही नहीं रहता है।

Leave a comment