इस अनचाहे रिकॉर्ड की सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाजों के नाम हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

क्रिकेट खेल में, जब कोई बल्लेबाज 90 और 100 रन के बीच अपना विकेट गंवा देता है तो उसे ‘नर्वस 90’ का शिकार माना जाता है. क्रिकेट जगत के कई ऐसे महानतम बल्लेबाज हैं. इस अनचाहे रिकॉर्ड की सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाजों के नाम हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

इस सूची में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है, जबकि रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली के नाम भी यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। आज हम, ऐसे 5 भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो सर्वाधिक बार ‘नर्वस 90’ का शिकार हुए हैं:

  1. वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर शामिल हैं। सहवाग ने कई बार तूफानी बल्लेबाजी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। वे अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। सहवाग मैच की पहली गेंद से ही विरोधी टीम पर हावी होने की कोशिश करते थे और कई बार ऐसा हुआ भी था। मगर क्या आप जानते हैं कि पूर्व भारतीय ओपनर वनडे प्रारूप में 90 के स्कोर पर कई बार आउट हुए हैं। दरअसल, वे शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेलते थे, जिसके चलते वे शतक के करीब पहुंचते-पहुंचते अपना विकेट गंवा बैठते थे।

42 साल के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 90 के स्कोर पर 5 बार आउट हुए। सहवाग ने भारत के लिए वनडे प्रारूप में 251 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.05 के औसत और 15 शतकों की मदद से 8273 रन बनाए हैं।

  1. विराट कोहली

इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है और वे चौथे स्थान पर काबिज हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली भी वनडे क्रिकेट में 90 स्कोर पर आउट हो चुके हैं। उनके फैंस के लिए यह बात थोड़ी हैरानी वाली जरूर है, लेकिन यह सच है कि वे भी शतक के पास पहुंचने पर कई बार आउट हो चुके हैं। कोहली का नाम वर्तमान समय में खेल जगत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। इतना ही नहीं 32 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

टीम इंडिया के कप्तान वनडे क्रिकेट में 90 के स्कोर पर 5 बार आउट हुए हैं। विराट कोहली ने अब तक वनडे इंटरनेशनल में 252 मुकाबले खेलते हुए 59.29 के औसत से 12096 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली के बल्ले से अब तक वनडे में 43 शतक निकले हैं।

  1. शिखर धवन

भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी इस अनचाही लिस्ट में शामिल है। वे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जो वनडे क्रिकेट में 90 के स्कोर पर आउट हुए हैं। गब्बर के नाम से मशहूर धवन भी आक्रमक तरीके से खेलना पसंद करते हैं, जिसके चलते वे अपना विकेट शतक के पास पहुंचकर कई बार गंवा देते हैं। साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वे 98 रन पर आउट हो गए थे और इसके साथ ही वे इस लिस्ट में शुमार हो गए।

35 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज वनडे प्रारूप में 5 बार 90 से लेकर 99 तक के बीच में आउट हो चुके हैं। शिखर धवन ने भारत के लिए अभी तक वनडे में 140 मुकाबले खेले हैं, जिसमें धवन ने 45.43 के औसत से 5906 रन बनाए हैं, जबकि 17 शतक जड़े भी हैं।

  1. सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान समय में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वे सबसे अधिक बार 90 के स्कोर पर भारत की तरफ से आउट होने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं। गांगुली का नाम उनके दौर के विस्फोटक बल्लेबाजों में लिया जाता था। यही वजह है कि दादा अपने शतक के करीब पहुंचने पर कई बार आउट हुए हैं।

48 साल के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज नर्वस नाइनटीज में 6 बार आउट हुए हैं। सौरव गांगुली ने भारत के लिए 311 वनडे मैच खेलते हुए 40.73 के औसत और 22 शतकों की मदद से 11363 रन बनाए।

  1. सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। मास्टर ब्लास्टर के ऐसे कई रिकॉर्ड हैं, जो आज तक कोई अन्य खिलाड़ी ध्वस्त करने में नाकाम रहा है। हालांकि, क्रिकेट के भगवान भी इस अनचाहे रिकॉर्ड से अछूते नहीं रहे हैं। वे भी वनडे क्रिकेट में शतक के पास पहुंचने पर सबसे अधिक बार आउट हुए हैं। सचिन इस सूची में पहले स्थान पर हैं।

48 साल के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज वनडे प्रारूप में 90 से 99 के बीच के स्कोर पर सर्वाधिक 17 बार आउट हुए थे। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 463 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए। इस दौरान सचिन ने सर्वाधिक 49 शतक लगाए थे।

Leave a comment