विराट कोहली क्रिकेट की पिच पर आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड शतक सैकड़े से महज 30 सेंचुरी ही पीछे हैं. विराट कोहली वर्तमान समय के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. वन डे, टेस्ट और टी20 में चरण दर चरण कीर्तिमानों की झड़ी लगाने वाले कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत सारे रिकॉर्ड्स दर्ज हैैं. इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में भले ही भारतीय टीम अभी तक आईसीसी का कोई भी खिताब न जीत पाई हो, लेकिन विराट के वीरों ने विश्व भर में शानदार प्रदर्शन किया है. 

आज उनकी गिनती विश्व के महान बल्लेबाजों में की जाती है. यहां तक कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने तो कोहली को विंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा वाला दर्जा दे दिया है. उन्होंने कहा कि कोहली को लारा के करीब इसलिए रखा जाना चाहिए, क्योंकि वे तीनों ही प्रारूपों में निडर होकर खेलते हैं.

गौरतलब है कि विश्व का हर एक गेंदबाज विराट कोहली के नाम से खौफ खाता है, लेकिन कई गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिन्होंने विराट कोहली को उनके करियर में खूब परेशान किया है. आज हम ऐसे ही पांच गेंदबाजों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार आउट किया है. तो आइये जानते हैं – 

टिम साउदी – न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट किया है. उन्होंने कोहली को 10 बार अपना शिकार बनाया है. साउदी ने कोहली का टेस्ट में 3 बार, वन डे में 6 बार और टी20 में 1 बार विकेट चटकाया है. कीवी खिलाड़ी इस फेहरिस्त में नंबर एक पर हैं. 

ग्रीम स्वान – इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. साथ ही वे कोहली के खिलाफ सबसे सफल स्पिनर भी हैं. उन्होंने दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 8 बार आउट किया है. स्वान ने कोहली को टेस्ट में 3 बार, वन डे में 4 बार और टी20 में 1 बार अपना शिकार बनाया है. हालांकि, उनका औसत विराट कोहली के खिलाफ 16.25 का था. 

जेम्स एंडरसन – इंग्लैंड टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कोहली को अपने करियर में काफी बार परेशान किया है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने किंग कोहली को अभी तक 8 बार अपना शिकार बनाया है. उन्होंने टेस्ट में 5 बार और वन डे में 3 बार रन मशीन का विकेट झटका है. बता दें कि एंडरसन का विराट के खिलाफ कुल औसत 31.18 का है. इतना ही नहीं उन्होंने 12 वन डे में कोहली के विरुद्ध महज 26 रन खर्च किए हैं. 

रवि रामपॉल – वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रवि रामपॉल ने विराट कोहली को 7 बार पवेलियन भेजा है. इस फेहरिस्त में वे चौथे स्थान पर हैं. दाएं हाथ के पेसर ने कोहली को टेस्ट में 6 बार और वन डे में 1 बार आउट किया है. बता दें कि रामपॉल ने कोहली के खिलाफ सिर्फ 12 वन डे खेले हैं. 

एडम जंपा – कंगारू स्टार स्पिनर एडम जंपा ने विराट कोहली को अपने करियर में काफी बार परेशान किया है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कोहली को अभी तक 7 बार आउट किया है. कोहली उनकी गेंदों आगे अक्सर मुश्किल में नज़र आते हैं. भारतीय कप्तान के खिलाफ जंपा का औसत लगभग 31 का है. बता दें कि दाएं हाथ के स्पिनर ने टेस्ट में अभी तक पदार्पण नहीं किया है. उन्होंने कोहली को वन डे में 5 बार और टी20 में दो बार अपना शिकार बनाया है.        

Leave a comment