इस साल विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वनडे विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित होने वाला है, जिसको लेकर सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं. इस साल विश्व कप में और विश्व कप से बाहर खेले जाने वाले कई ऐसे मुकाबले भी हैं, जो हाई वोल्टेज रहेंगे. तो अब हम 2019 में खेले जाने वाले 5 सबसे बड़े और कड़े मुकाबलों पर नज़र डालेंगे:

1.भारत बनाम पाकिस्तान: क्रिकेट के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी स्पर्धा देखी जाती है. ये बात अलग है कि पिछले कुछ सालों से ये दोनों टीमें द्विपक्षीय सीरीज में एक दूसरे के आमने सामने नहीं आईं, लेकिन आईसीसी के लगभग हर बड़े टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें आपस में टकरा ही जाती हैं. ऐसा ही नज़ारा इस साल भी देखने को मिलने वाला है, जहां इंग्लैंड में आयोजित होने वाले विश्वकप में भारत-पाक 16 जून को मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड मैदान पर एक दूसरे से दो-दो हाथ करने उतरेंगे. इस मुकाबले को साल 2019 का सबसे बड़ा और कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

2. दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: इन दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला खेला जाता है तो माहौल भी हाई वोल्टेज वाला देखने को मिलता है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दरमियान गहमागहमी भी नज़र आती है. इतना ही नहीं दोनों टीमों के बीच अब तक कई रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिले हैं. 12 मार्च 2006 को एक ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल था, जब दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जोहांसबर्ग में खेले गए ऐतिहासिक एकदिवसीय मुकाबले में शिकस्त दी थी. 2019 विश्वकप में भी दोनों टीमें एक दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 6 जुलाई को मेनचेस्टर में खेला जाएगा.

3. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: अंग्रेजों और कंगारुओं के बीच मुकाबले के दौरान हमेशा ही कड़ी स्पर्धा देखने को मिलती है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस साल भी आईसीसी विश्व कप में एक दूसरे के आमने सामने होंगे. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा. अंग्रेजों और कंगारुओं के दरमियान मुकाबला 25 जून को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ‘लॉर्ड्स’ के मैदान पर खेला जाएगा. इतना ही नहीं दोनों ही टीमें अगले साल अगस्त में एक दूसरे के खिलाफ एशेज सीरीज भी खेलने उतरेंगी.

4. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टीम इंडिया ने कई मौकों पर दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से धूल चटाई है. दूसरी तरफ अफ्रीका ने भी भारत के खिलाफ कई बार शानदार जीत दर्ज की है. दक्षिण अफ्रीका अब तक कोई भी विश्वकप नहीं जीत पाया है. दूसरी तरफ भारतीय टीम ने आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब अपने नाम किया है. आगामी विश्वकप में भी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका एक दूसरे के खिलाफ 5 जून को रोज बाउल में मुकाबला खेलने उतरेंगें. इतना ही नहीं भारतीय टीम इस मैच से ही विश्वकप 2019 में अपने अभियान का आगाज करेगी.

5.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कई कड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल चुके हैं. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी क्रिकेट के फटाफट प्रारूप टी-20 में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरज़मी पर द्विपक्षीय सीरीज में पहली बार पराजित किया था, वहीँ ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी इस महीने भारत का दौरा करना है. दोनों टीमों के बीच इस साल 10 मार्च को बेंगलोरे में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले को 2019 का पांचवां सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

Leave a comment